VIVO’s Powerful Mobile: वीवो का दमदार नया मोबाइल मार्किट में आई झलक देख लोग हुए दीवाने, अभी तक सबसे धांसू मॉडल सामने आया हैं अब वीवो ने अपनी V सीरीज के नए मॉडल को बाजार में उतारने की शुरुआत भी कर दी। वीवो कंपनी के इस नए मॉडल का नाम वीवो वी40 प्रो (VIVO V40 pro) 5G होगा जो की वीवो के पिछले मॉडल्स वीवो वी30 (VIVO V30) सीरीज का अपग्रेडेड संस्करण होगा।
वीवो का ये 2024 में अब तक का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन होने वाला हैं जिसमें आपको कई नए-नए फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। अभी तक वीवो के VIVO V30 series वाले मोबाइल मार्किट में धूम मचा रहे और कंपनी ने ये दूसरा धांसू मॉडल पेश करके लोगों की उम्मीद को डबल कर दिया हैं लोग VIVO V40 pro की प्राइस और फीचर जानने के लिए बेताब हो रहे हैं।
VIVO’s Powerful Mobile 2024
VIVO V40 pro स्मार्टफोन इस साल का सबसे लेटेस्ट और तगड़ा मोबाइल वीवो कंपनी द्वारा मार्किट में उतारा जा रहा हैं इस खबर को सुनकर वीवो स्मार्टफोन लवर्स की तो ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा हैं इस खबर को सुनकर अब सभी इसके इंडिया में लांच होने की डेट गूगल पर सर्च करने लगे हैं। फ़िलहाल इसे ब्रिटेन के बाजारों में देखा जा सकता हैं लेकिन कंपनी जल्द ही इसे इडियन मार्किट में भी लांच कर सकती हैं।
Redmi 13C 5G Smartphone Price and Specifications
VIVO V40 pro Features and Specifications
इसे ग्लोबली लांच किया जा चूका जिसकी रिपोर्ट के अनुसार इस मोबाइल में एंड्राइड 14 ओएस के साथ स्नैपड्रैगन 7 gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसे वीवो कंपनी के मोबाइल VIVO v30 pro के उन्नत संस्करण के साथ इम्प्रूवमेंट करके लाया गया जिसमें आपको कैमरा में बदलाव दिखाई देगा। इसमें पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ी स्क्रीन दी गयी जो की कर्व्ड शेप में आती हैं साथ ही बैटरी के मामले में भी इस मोबाइल में बदलाव किया गया हैं। हालाँकि VIVO V30 में 5000 mAH की बैटरी आती थी जिसे अब बढ़ाकर VIVO V40 में 5,500 mAH कर दिया गया हैं।
कलर कॉम्बिनेशन की दृष्टि से इसमें दो कलर देखें जा सकता हैं जिसमें आपको नेबुला पर्पल (Nebula Purple) और स्टेलर सिल्वर (Stellar Silver) कलर मिलेगा जो देखने में बहुत ही आकर्षक और प्रीमियम लुक देते हैं। आपको बता दें कि यह मोबाइल IP68 water and dust रेजिस्टेंस वाला स्मार्टफोन हैं जो पानी में गिरने से भी ख़राब नहीं होने वाला और न ही धूल-मिट्टी इसका कुछ बिगाड़ पायेगी।
VIVO V40 Display
वीवो का ये शानदार मोबाइल बिग स्क्रीन 6.78-inch साइज में AMOLED कर्व्ड edge screen आ रही हैं जो मोबाइल की ब्राइटनेस को एक अलग ही अंदाज देती हैं। मोबाइल स्क्रीन रिफ्रेश रेट की बात करें तो 120Hz RR के साथ 4500nits brightness वाली अमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। अमोलेड डिस्प्ले डिमेन्शन को देखें तो इसमें आपको 2400*1080 पिक्सेल रेसोलुशन वाली फूल एचडी डिस्प्ले (FHD+) मिलेगी।
यह भी पढ़े: सिर्फ इतने रूपये में ख़रीदे Motorola edge 50 ultra प्रीमियम स्मार्टफोन
VIVO V40 Camera
कैमरा लवर के लिए ये स्मार्टफोन पिछले वाले की तुलना में ज्यादा अच्छा माना जा रहा हैं जिसमें रियर कैमरा की डिजाइन को बदला गया और यह डिजाइन मोबाइल को रॉयल लुक दे रही हैं। अगर कैमरा के रेसोलुशन को देखे तो इसमें आपको रियर कैमरा 50MP (main, OIS) + 50MP अल्ट्रा वाइड (Ultra Wide) एंगल क्षमता वाला मुख्य कैमरा मिलेगा और सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं।
VIVO V40 Storage & RAM
अगर आप भी ज्यादा स्टोरेज वाला स्मार्टफोन रखना पसंद करते हैं तो आपको इसमें 8GB+256GB और 12GB+512GB का स्टोरेज देखने को मिलेगा और अगर आप इसे बढ़ाना चाहते हैं तो अलग से माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर आप स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।
VIVO V40 Battery & Charger
VIVO V40 स्मार्टफोन आपको VIVO V30 के मुकाबले थोड़ी अधिक बैटरी कैपेसिटी वाला मिलेगा अगर बात करें VIVO V30 की बैटरी की तो उसमें हमे 5,000 mAH की बैटरी मिलती जबकि इसमें 5,500 mAH पॉवर वाली बैटरी मिलेगी। इस बिग कैपेसिटी बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 80W का सुपर फ़्लैश चार्जर मिलेगा जो बहुत ही कम समय में इस मोबाइल को फूल चार्ज कर देगा।
कुछ ही समय में युवा दिलों की धड़कन बना ये मोबाइल, फीचर्स देख गदगद हुए लोग