Reliance Jio Recharge Price Hike, रिचार्ज करना हुआ महंगा,अभी देखें नई प्लान लिस्ट

दोस्तों 3 जुलाई के बाद अपने पसंदीदा लोगों से बात करना महंगा हो गया क्यूंकि जिओ और एयरटेल ने नए रिचार्ज प्लान प्राइस को लागु कर दिया।

जिओ ने अपनी लॉन्चिंग के बाद ये तीसरी बार रिचार्ज प्लान प्राइस में वृद्धि की इससे पहले दो बार जिओ रिचार्ज प्राइस hike हुए।

जिओ ने अपने शुरुआती दिनों में नए उपयोगकर्ताओं को एक साल तक फ्री डाटा और अनलिमिटेड कालिंग दी थी।

Jio Recharge Plan Increase List 2024

जिओ नए रिचार्ज प्लान में 599 रूपये तक का इजाफा हुआ।

जिओ के 239 रूपये वाले रिचार्ज प्लान में 60 रूपये का इजाफा किया गया जिसके बाद अब ये प्लान 299 रूपये में आएगा। 

अब 239 रूपये में केवल 22 दिनों के लिए 1.5 जीबी डाटा और असीमित कॉल 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे।

2,999 रूपये वार्षिक रिचार्ज प्लान अब 3,599 रूपये का हो गया जिसमें आपको 2.5 जीबी डाटा प्रतिदिन 365 दिनों के लिए मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए मुझे फॉलो जरूर करें-