Tips and Tricks

अब व्हाट्सएप्प से करें एचडी वीडियो कॉल ,  ये आसान टिप्स अपनाएं (Whatsapp HD Video Call)

By Sohan Mali

Sep 18, 2024

व्हाट्सप्प (WhatsApp) से एचडी कॉल का मजा लेने के लिए आपको आपके व्हाट्सप्प में कुछ सेटिंग करनी होगी जो इसी वेब स्टोरी में आगे दी गयी हैं। 

सबसे पहले तीन बिंदु (Three Dot) वाली लाइन पर क्लिक करें और फिर निचे दिए गए सेटिंग (Settings) के विकल्प पर क्लिक करें। 

अब स्टोरेज एंड डाटा (Storage and data) पर क्लिक करें जिसमें आपको नेटवर्क यूसेज की जानकरी मिलती हैं। 

यहां आपको यूज़ लेस्स डाटा फॉर कॉल्स का विकल्प दिखाई देगा। इसे ध्यान से देखने पर चेक करें की यह ऑन या ऑफ हैं।

अगर यह आपको ऊपर दिए गए इमेज की तरह ग्रीन दिखाई दे तो समझ जाये कि यह ऑप्शन ऑन हैं जिसे आपको ऑफ करना होगा।

व्हाट्सप्प एचडी वीडियो कॉल (Whatsapp HD Video Call) के लिए आपको यह ऑप्शन (Use less data for calls) इस तरह ऑफ  रखें होगा जैसा फोटो में दिखाया गया हैं। 

ये दमदार मोबाइल मार्केट में मचा रहा धूम, खरीदने के लिए लगी भीड़