सोशल मीडिया के जमाने में कुछ भी वायरल होने में समय नहीं लगता है, सोशल मीडिया के इस दौर में तस्वीरें या वीडियो ऐसे आग की तरह फैलते है की कुछ ही समय में सबको उस खबर की जानकारी लग जाती है।
इस वक्त ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे है। वायरल फोटो में 1985 का रेस्टोरेंट के बिल का फोटो वायरल हो रहा है।
एक रेस्टोरेंट का 1985 का एक बिल हुआ वायरल
वायरल फोटो में एक रेस्टोरेंट का बिल दिखाया गया है। जिसमें शाही पनीर, दाल मखनी, रायता और रोटी के रेट लिखे गए है। बिल में दिखाए गई सभी चीजे इतनी सस्ती है कि लोगो का इस पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है लेकिन 1985 में 1 रुपए की कीमत भी आज के 100 रुपए के बराबर हुआ करती थी ।
ये भी जरूर पढ़े :-
Vivo का ये दमदार मोबाइल मार्केट में मचा रहा धूम, खरीदने के लिए लगी भीड़
वायरल बिल में क्या है खास
वायरल हुए रेस्टोरेंट के बिल में सबसे पहले शाही पनीर का रेट लिखा हुआ है उस समय शाही पनीर के एक प्लेट की कीमत केवल 8 रुपए लिखी गई इसके अलावा दाल मखनी की भी कीमत केवल 5 रूपए है इसके अलावा रायता भी 5 रुपए का है और रोटी की कीमत भी केवल 70 पैसे प्रति रोटी लिखी गई है।

वायरल तस्वीर पर इंटरनेट पर अजब गजब प्रतिक्रिया
वायरल हुए रेस्टोरेंट के बिल पर अब लोगो के अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। कुछ लोग इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा की इस समय जितने पैसे में खाना खा लेते थे उतने पैसे में अभी केवल पानी की बोतल ही आती है।