1985 का रेस्टोरेंट का बिल हुआ इंटरनेट पर वायरल, बिल देख हैरान हुए लोग

सोशल मीडिया के जमाने में कुछ भी वायरल होने में समय नहीं लगता है, सोशल मीडिया के इस दौर में तस्वीरें या वीडियो ऐसे आग की तरह फैलते है की कुछ ही समय में सबको उस खबर की जानकारी लग जाती है।

इस वक्त ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे है। वायरल फोटो में 1985 का रेस्टोरेंट के बिल का फोटो वायरल हो रहा है।

एक रेस्टोरेंट का 1985 का एक बिल हुआ वायरल

वायरल फोटो में एक रेस्टोरेंट का बिल दिखाया गया है। जिसमें शाही पनीर, दाल मखनी, रायता और रोटी के रेट लिखे गए है। बिल में दिखाए गई सभी चीजे इतनी सस्ती है कि लोगो का इस पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है लेकिन 1985 में 1 रुपए की कीमत भी आज के 100 रुपए के बराबर हुआ करती थी ।

ये भी जरूर पढ़े :-

Vivo का ये दमदार मोबाइल मार्केट में मचा रहा धूम, खरीदने के लिए लगी भीड़

वायरल बिल में क्या है खास

वायरल हुए रेस्टोरेंट के बिल में सबसे पहले शाही पनीर का रेट लिखा हुआ है उस समय शाही पनीर के एक प्लेट की कीमत केवल 8 रुपए लिखी गई इसके अलावा दाल मखनी की भी कीमत केवल 5 रूपए है इसके अलावा रायता भी 5 रुपए का है और रोटी की कीमत भी केवल 70 पैसे प्रति रोटी लिखी गई है।

1985 viral bill
1985 viral bill

वायरल तस्वीर पर इंटरनेट पर अजब गजब प्रतिक्रिया

वायरल हुए रेस्टोरेंट के बिल पर अब लोगो के अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। कुछ लोग इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट भी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा की इस समय जितने पैसे में खाना खा लेते थे उतने पैसे में अभी केवल पानी की बोतल ही आती है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.