Deepseek ai : अगर आप इंटरनेट रोजाना उपयोग करते है तो आपने डीपसीक का नाम अवश्य सुन लिया होगा इसके बारे में आपने या तो गूगल पर पढ़ा होगा या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके बारे में देखा होगा।
यह AI टूल CHATGPT से काफी मिलता जुलता है माना जा रहा है कि इसी टूल को टक्कर देने के लिए इस टूल को मार्केट में लॉन्च किया गया है लेकिन आपको पता है कि आप Deepseek ai का उपयोग करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते है आज के इस लेख में हम आपको इस ai टूल से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
Deepseek ai क्या है ?
सबसे पहले तो सवाल आता है कि यह है क्या और इससे आप पैसे कैसे कमा सकते है तो आपको हम बता दे कि यह एक ai टूल है जो पूरा chatgpt से मिलता जुलता है आप इस टूल को कुछ भी prompt देकर अपना काम करवा सकते है यह टूल कुछ ही समय में आपके काम को कर देगा इस ai टूल को चाइना ने लॉन्च किया है, इसमें आप chatgpt की तरह prompt देकर कुछ भी लिखवा सकते है ।
Deepseek ai से पैसे कैसे कमाएं ?
अब बात आती है कि आप किस तरह से इस AI टूल की मदद से लाखों रुपए की कमाई कर सकते है तो हम आपको 5 ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिससे आप इस टूल की मदद से आसानी से महीने के लाखों रुपए कमा सकते है।
(1) ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाकर करे कमाई
आप Deepseek ai की मदद से एक वेबसाइट बनाकर आसानी से महीने के लाखों रुपए कमा सकते है इसमें कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक वेबसाइट बना लेनी उसके बाद आप आसानी से एक टूल की मदद से आपकी वेबसाइट पर आर्टिकल पब्लिश करके आसानी से अपनी वेबसाइट पर ऐडसेंस की मदद से अच्छी अर्निंग कर सकते है बाद आपको आर्टिकल पब्लिश करते समय आर्टिकल को अपने शब्दों में चेंज कर दे जिससे कि आपका आर्टिकल गूगल में रैंक हो जाए इसके अलावा आप इस टूल का उपयोग अपने आर्टिकल का स्ट्रक्चर बनाने में भी कर सकते है।
(2) Youtube चैनल बनाकर करें कमाई
इस टूल का उपयोग करके आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर मोटा पैसा छाप सकते है, Deepseek ai से पैसा कमाने के लिए आपको एक यूट्यूब फैसलेस यूट्यूब चैनल बना लेना है उसके बाद आप आसानी से इस टूल की मदद से स्क्रिप्ट राइटिंग और आइडिया ले सकते है इसके अलावा आप इस टूल की मदद से आप यूट्यूब पर एनिमेटेड वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते है यह टूल आसानी से आपके लिए एनिमेटेड वीडियो की स्क्रिप्ट आपको दे देगा और आप आसानी से इस तरह के चैनल पर काम करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते है।
यह भी पढ़ें :-
TRAI New rule : Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की हुई मौज, अब सिर्फ 20 रूपये में 120 दिन चलेगी सिम
(3) Instagram पर reels बनाकर करें कमाई
आप आसानी से इस टूल की मदद से इंस्टाग्राम पर रील बनाकर भी पैसे कमा सकते है, Deepseek ai की मदद लेकर आप कई तरह की रील बना सकते है और इसे आसानी से इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते है ai से बनाई गई विडियोज वायरल भी बहुत जल्दी ही जाती है, अगर एक बार आपका पेज वायरल हो गया तो उसके बाद आप आसानी से प्रमोशन करके अपने पेज से पैसे कमा सकत है।
(4) Freelancing से करें कमाई
आज कल लोग फ्रीलांसिंग से मोटी कमाई कर रहे है आप भी आसानी से Deepseek ai का उपयोग करके फ्रीलांसिंग से अच्छी कमाई कर सकते है आपको बस एक बार एक ai टूल का उपयोग करते सीख जाना है उसके आपको फ्रीलांसिंग पर आपकी एक अच्छी प्रोफाइल बना लेनी है अब आप अपनी स्किल के अनुसार इसकी मदद से आपको लोगो का काम करना होगा इसके बदले में आपको मोटा पैसा मिलने लगेगा आप इस टूल की मदद से स्क्रिप्ट राइटिंग, आर्टिकल राइटिंग जैसे कई काम करके कमाई कर सकते है।
(5) App बनाकर करें कमाई
आप इस टूल से ऐप बनाकर भी कमाई कर सकते है आपको बस Deepseek ai को एक prompt देना है ये आपको कुछ ही मिनटों में app का कोडिंग बनाकर दे देगा उसके बाद आप आसानी से एक app बनाकर उसे गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश करके पैसा कमा सकते है लेकिन आपको ऐप बनाने के लिए आपको उसका उपयोग करते आना चाहिए क्यों कि बिना अच्छे prompt के आपका ऐप नहीं बन पाएगा ।
निष्कर्ष :-
अगर आप भी Deepseek aiसे पैसा कमाना चाहते है तो सोचने में समय बर्बाद मत कीजिए और तुरंत एक्शन लीजिए आप जिस भी फील्ड में एक्सपर्ट हो बस इस टूल की मदद से काम करिए और कैसे कमाए क्योंकि जब भी कोई चीज मार्केट में आती है तो उसमें बहुत पोटेंशियल होता है, आप भी अपनी स्किल के अनुसार काम करें और पैसा कमाएं।