Aadhar Card Download 2024: इस सरकारी मोबाइल एप्प से आसानी से घर बैठे करे आधार से जुड़े ये 10 काम

Aadhar Card Download: एम आधार (m Aadhar) एक मोबाइल एप्प है। यह uidai की आधिकारिक एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल करके आप आधार कार्ड से जुड़े कई कामों को घर बैठे स्मार्टफोन की मदद से बहुत सारे काम कर सकते। इसलिए यह एप्लीकेशन आपके बहुत काम का होता हैं। लेकिन समस्या ये आती हैं, कि इसका इस्तेमाल कैसे करें? इसलिए इस आर्टिकल में हम m Aadhar Mobile App से जुड़ी 10 टिप्स आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

हम यहां m aadhar मोबाइल एप्पलीकेशन की 10 ऐसी सेवाएं जो आपको मोबाइल एप्प के फ्रंट पेज पर दिखाई देगी उनसे जुड़े सवालों के जवाब साझा कर रहें हैं। और यदि इनके अलावा आपका कोई सवाल हो या कोई मदद चाहिए तो आप कमेंट कर सकते हैं।

Aadhar status check with enrollment number

यदि आपके पास एनरोलमेंट  आईडी (Enrolment ID) है और आधार स्टेटस चेक (Aadhar status check)  करना चाहते है तो m Aadhar एप्लीकेशन की सहायता से आसानी से चेक कर सकते है।

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको 14 अंकों का एनरोलमेंट नंबर दर्ज करना होगा।

स्टेप 2 – इसके बाद acknowledgment slip पर जो दिनांक एवं समय दिया गया है वो भरें।

स्टेप 3 – अब कैप्चा कोड भरने के बाद चेक स्टेटस (Check Status) के बटन पर क्लिक करें।

How to download aadhar card in maadhaar app (e aadhar card download online pdf)

Get Aadhar Section में आपको अपने आधार कार्ड को प्राप्त करने के लिए 3 विकल्प दिखाई देंगे । यदि आपको

ई – आधार पीडीएफ के रूप में डाऊनलोड करना है, तो ये स्टेप फॉलो करें –

स्टेप 1 – डाऊनलोड आधार (Download Aadhar) पर क्लिक करें ।

अब आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे नियमित आधार/ मॉस्कड आधार इनमे से नियमित आधार (Regular Aadhar) पर क्लिक करें।

अब आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे आधार नम्बर (Aadhar Number)/वर्चुअल id नम्बर/नामांकन आईडी नम्बर(Enrollment ID Number)

स्टेप 2 – इनमें से जो भी id नम्बर आपके पास उपलब्ध हो उस ऑप्शन पर क्लिक करें । यदि आप आधार नम्बर वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आधार नम्बर और कैप्चा कोड भरकर Get OTP (ओटीपी) पर क्लिक करें ।

स्टेप 3 – ओटीपी रिसीव होने के बाद ओटीपी दर्ज करने पर open के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ pdf का पासवर्ड डाले और आपका e adhar डाऊनलोड हो जाएगा।

m Aadhar

How to retrieve lost uid/eid || retrieve aadhaar enrollment number

यदि आपके पास आधार कार्ड नम्बर खो गया है या आधार नम्बर नही है तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आधार नम्बर प्राप्त कर सकते हो। बशर्तें है कि आपके आधर कार्ड से मोबाइल नंबर/email जुड़ा हुआ होना चाहिए। इसके लिए m Aadhar मोबाइल एप्प पर retrieve uid/eid का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं। जिसमे आपसे मोबाइल नंबर , नाम और email या mobile number दर्ज करने के लिए कहा जायेगा।

पीवीसी आधार कार्ड आर्डर कैसे करें? (Order Aadhaar PVC Card through m Aadhar)

यदि आप आधार कार्ड मंगवाना चाहते हैं, तो PVC आधार कार्ड सबसे अच्छा विकल्प है। इसमें आपको 50 रुपये का भुगतान uidai को करना होता हैं। जिस दिन आप आर्डर करेंगे उससे 5 कार्य दिवस के भीतर पोस्ट ऑफिस द्वारा आपका आधार कार्ड आपके पते जो आधार कार्ड में दर्ज है , वहा डिलीवर कर दिया जाता हैं।

Check aadhar update status with m Aadhar

PVC Card Request Status (my pvc aadhar card status)

यदि आपने PVC आधार कार्ड रीप्रिंट आर्डर किया है और pvc aadhar card status चेक करना चाहते है तो m Aadhar एप्लीकेशन की सहायता से आसानी से चेक कर सकते है।  इसके लिए आपको SRN नंबर की आवश्यकता होती है।

यह SRN (Service Request Number) नंबर जब आपने PVC कार्ड ऑर्डर किया था तब आपके आधार से रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिला होगा या फिर  एक Payment Receipt पीडीऍफ़ के रूप में आपको मिली होगी उसी में आपको SRN(Service Request Number) नंबर मिलेंगे।

स्टेप 1 – सबसे पहले m aadhar मोबाइल एप्प के होम पेज पर चेक check  request स्टेटस सेक्शन पर जाये। 

स्टेप 2 – अब PVC Card Request Status पर क्लिक करें। 

स्टेप 3 – अब सर्विस रिक्वेस्ट नंबर यानि SRN (Service Request Number) नंबर दर्ज करें। 

स्टेप 4 –  अब कैप्चा कोड भरके चेक स्टेटस (Check Status) के बटन पर क्लिक करें।

आधार अपडेट स्टेटस कैसे चेक करें? (Check aadhar update status with m Aadhar)

यदि आपके पास एनरोलमेंट  आईडी (Enrolment ID) है और आधार स्टेटस चेक  करना चाहते है तो m Aadhar एप्लीकेशन की सहायता से आसानी से चेक कर सकते है। 

Check aadhar update status

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको 14 अंकों का एनरोलमेंट नंबर दर्ज करना होगा।

स्टेप 2 – इसके बाद acknowledgment slip पर जो दिनांक एवं समय दिया गया है वो भरें 

स्टेप 3 – अब कैप्चा कोड भरने के बाद चेक स्टेटस (Check Status) के बटन पर क्लिक करें।

Aadhar Bank Linking Status – यदि आपको यह जानना है ,कि आपके बैंक खाते से आधारकार्ड लिंक हे या नहीं तो आप m Aadhar मोबाइल एप्प से आसानी से घर बैठे जान सकते हो। 

स्टेप 1 – सबसे पहले m aadhar मोबाइल एप्प के होम पेज पर चेक check  request स्टेटस सेक्शन पर जाये। 

स्टेप 2 – अब Aadhar Bank Account Link Status टैब पर क्लिक करें। 

स्टेप 3 – अब आधार कार्ड नंबर या VID नंबर डालें और सिक्योरिटी कॅप्टचा कोड भरे और रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक करें। 

OTP डालने के बाद एक पेज खुलगी जिसमे आपके आधार और बैंक लिंकिंग का स्टेटस दिखाई देगा जिसमे बैंक का नाम , बैंक से लिंक करने की तारीख और लिंक का स्टेटस भी दिखाई देगा। 

अब यदि आपके एक से ज्यादा बैंकों में खाते है ,तो आपको अगली बैंक का देखना होतो ग्रीन कलर वाले बटन पर वेरीफाई अनादर बैंक लिंकिंग स्टेटस (Verify Another Bank Linking Status) पर क्लीक करना होगा। जहां पुनः व्ही प्रक्रिया दोहरानी होगी जो ऊपर दी गयी है। 

Adhar enrolment center near me

m Aadhar मोबाइल एप्प से आप अपना नजदीकी आधार अपडेट सेण्टर या आधार एनरोलमेंट सेण्टर आसानी से ढूंढ सकते है।  इसमें आप पिनकोड नंबर डालकर आसानी से अपने  पास का आधार सेंटर खोज सकते हो।

m Aadhar मोबाइल एप्प से aadhaar appointment book करे online

एम आधार मोबाइल एप्लीकेशन के होम पेज पर नील कलर की पट्टी पर Book an Appointment का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप aadhaar appointment book कर सकते है।

इसके बाद इसमें आपको इंडियन रेजिडेंट वाले ऑप्शन में मोबाइल नंबर फील करना होगा। इसके बाद मांगी गयी आवश्यक जानकारी भरकर आप इससे आसानी से आधार सेण्टर यानि आधार सेवा केंद्र का अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है।

जब अपॉइंटमेंट बुक हो जाये तब उसके अनुसार आप आधार सेवा केंद्र पर जाये। 

How can i verify my aadhar card

इसके लिए आपको इस एप्प में आधार नंबर से रजिस्टर्ड करना पड़ेगा उसके बाद ये स्टेप फॉलो करें –

स्टेप 1 – सबसे पहले m aadhar मोबाइल एप्प के होम पेज पर Aadhar Service में वेरीफाई आधार (Verify Aadhar) ऑप्शन पर क्लिक करें। 

स्टेप 2 – अब आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर सबमिट (Submit) के बटन पर क्लीक करें। 

otp भरकर सबमिट करने पर लिखा आएगा वेरिफ़िएड सक्सेसफुल।

Q.1 what are the documents required for child aadhar card?

Ans. 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए – जन्म प्रमाण पत्र और माता/पिता का आधार कार्ड। 

        5 से 15 साल के बच्चे के लिए – जन्म प्रमाण पत्र , माता / पिता का आधार कार्ड , पंचायत द्वारा एड्रेस प्रमाण पत्र 

Q.2 what are the details in aadhar card?

Ans. नाम,पिता का नाम, जन्म दिनांक , आपका घर/निवास स्थान का पता, फिंगरप्रिटं, आइरिस स्कैन डाटा , मोबाइल नंबर का विवरण इसमें दर्ज होता है। 

Q.3 can aadhar card name be changed online?

Ans. हाँ , यदि आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक हैतो आप ऑनलाइन मोबाइल कि सहायता से आधार कार्ड में अपना नाम बदल सकते हो।  

Q. 4 can aadhaar card be used as address proof?

Ans. हाँ , आधार कार्ड को आप अपने (PoA) एड्रेस प्रूफ  के रूप में उपयोग कर सकते हो। 

Q .5 can aadhaar card be updated in post office?

Ans. पोस्ट ऑफिस में आधार सेवा केंद्र बनाये गये है।  और पोस्ट ऑफिस में जाकर आधार कार्ड अपडेट करवा सकते है। 

Q. 6 can aadhaar card number be changed?

Ans. आधार नंबर एक यूनिक आईडी नंबर होता है और एक बार जारी होने के बाद आधार कार्ड नंबर को नहीं बदल सकते है। 

Q.7 how to enter enrollment id to download aadhar card?

Ans. सबसे पहले एनरोलमेंट नंबर फिर अपडेट की दिनांक और फिर समय बिना स्पेस दिए दर्ज करें। 

where are aadhar card center, what documents are required for aadhar card, what are the documents required for child aadhar card, what are urn number in aadhar card, can aadhar card name be changed online, can aadhaar card be used as address proof, can aadhaar card be updated online, can aadhaar card be address proof for spouse, can aadhaar card be updated in post office,

download virtual id aadhar card, how to enter enrollment id to download aadhar card, enrollment id aadhar card download, when did aadhar card start, how to do aadhar card correction, how to do aadhar card correction online, can we do aadhaar card online, does aadhaar card have issue date, does aadhaar card have address, does aadhaar card have phone number printed, does aadhaar card show mobile number, does aadhaar card have qr code, does aadhaar card need to be updated

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.