ABC ID kaise banaye 2024: एबीसी आईडी कैसे बनाएं (Best way to create an ABC ID?)

ABC ID kaise banaye: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए ABC Card बनवाना जरुरी कर दिया है। देश में यूजीसी द्वारा स्टूडेंट्स के लिए Academic Bank of Credits की स्थापना की गयी है एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी) भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और शिक्षा मंत्रालय (एमओई) की एक डिजिटल पहल है। इस सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी कॉलेज स्टूडेंट्स को ABC में पंजीकरण करना अनिवार्य है और कॉलेज एडमिशन के समय ABC रजिस्ट्रेशन का एप्लीकेशन रिसिप्ट डॉक्यूमेंट के साथ जमा करवाने पर ही स्टूडेंट का एडमिशन होगा।

इसलिए इस आर्टिकल में हम एबीसी आईडी कार्ड के बारे में सभी महत्वपूर्ण बिंदु बताने वाले है। abc id se kya hota hai, abc id card kya hota hai, abc id card kaise banaye, abc id card download kaise kare?, abc id kaise banaye , abc id kaise banaye in hindi , digilocker abc id kya hai जैसे आपके सभी सवालों का जवाब हम स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल में बता रहे है-

ABC ID kya hai (What is abc id)

ABC ID Card एक स्टूडेंट का परिचय पत्र है, जो एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (Academic Bank of Credits) के ऑनलाइन पोर्टल पर स्टूडेंट द्वारा अपनी प्रोफाइल बनाने पर प्राप्त होता है। एबीसी प्रोफाइल के माध्यम से स्टूडेंट्स के शैक्षणिक क्रेडिट्स एकत्रित कर इन्हे एक केंद्रीकृत भंडार में संग्रहित करके रखे जायेंगे। इसका मूल रूप से उद्देश्य स्टूडेंट्स को अपनी उच्चतर शैक्षणिक गतिविधियों तक आसानी से स्वतंत्र उपलब्ध करवाना है। एबीसी आईडी 12 अंकों का एक यूनिक पहचान नंबर होता हैं। इस एबीसी आईडी नंबर से कोई शैक्षणिक संस्थान स्टूडेंट का शैक्षणिक क्रेडिट डाटा को एक्सेस कर सकते हैं।

abc id kaise banaye in hindi

जब कोई स्टूडेंट एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (Academic Bank of Credits) पर अपना पंजीकरण करता है, तो उसे एबीसी आईडी मिलती है। इस एबीसी आईडी में स्टूडेंट की बेसिक जानकारी जैसे- नाम, जन्म दिनांक और ABC ID number होता है। साथ ही इस कार्ड पर एक QR कोड भी होता है, जिसे स्कैन करके स्टूडेंट की ABC प्रोफाइल को एक्सेस किया जा सकता है। स्टूडेंट्स ABC ID card को डिजिलॉकर के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (Academic Bank of Credits) क्या है?

यह एक केंद्रीकृत पोर्टल है, जो एक बैंक के रूप में, स्टूडेंट्स की शैक्षणिक गतिविधियों और अर्जित किये गए शैक्षणिक क्रेडिट्स को संग्रहित करके रखेगा। यह नई शिक्षा निति 2020 के अनुसार स्टूडेंट्स के अकादमिक डाटा ( डिग्री/डिप्लोमा/पीजी-डिप्लोमा, आदि ) को देश के विभिन्न उच्चतर शिक्षा संस्थानों के मध्य आसानी से स्थानांतरित करने के लिए तैयार किया गया है।

ABC Card Kaise Banaye (How to create abc id)

एबीसी कार्ड (ABC Card ) बनाने के लिए आप निचे दिए गये कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करें-

  1. सबसे पहले www.abc.gov.in वेबसाइट पर जाएँ और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  2. अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज़ करे और वेरिफिकेशन को पूरा करें।
  3. मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  4. अब आपका abc card digilocker से आसानी से बन जायेगा।

abc id kaise banaye (how to create abc id)

ABC ID card download kaise kare

डिजिलॉकर के माध्यम से आप आसानी से अपना एबीसी आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  1. सबसे पहले डिजिलॉकर की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  2. अब अपना मोबाइल नंबर और पिन दर्ज़ करके लॉगिन करें।
  3. यहां आपको ISSUED Documents के सेक्शन पर क्लिक करें।
  4. अब ABC ID Card के सामने डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  5. अब आपका एबीसी आईडी कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा।

एबीसी आईडी कैसे बनाएं (abc id kaise banaye)

ABC id kaise banaye in hindi: एबीसी आईडी बनाना बहुत ही आसान है। आप एबीसी आईडी मोबाइल से घर बैठे बना सकते हैं। एबीसी आईडी बनाने के लिए आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट होना चाहिए। एबीसी आईडी कार्ड स्टूडेंट का पहचान पत्र है जो अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट्स पोर्टल पर पंजीकरण करने पर बनता हैं। एबीसी आईडी कार्ड में एक यूनिक पहचान नंबर मिलता हैं। एबीसी आईडी में 12 अंको का एक यूनिक पहचान नंबर होता हैं।

digilocker se abc id kaise banaye

Academic Bank of Credits की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डिजिलॉकर ( digilocker abc id ) अकाउंट के माध्यम से लॉगिन करें। अब create abc id पर क्लिक करें। अब अपना नाम, पता, शिक्षण स्थिति, जन्म दिनांक, वर्तमान अध्ययन वर्ष आदि जानकारी भरकर सबमिट करें। जैसे आप सबमिट करते हैं आपका एबीसी आईडी बन जायेगा। इसको आप डिजिलॉकर से पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

abc id full form in hindi

abc id full form: एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स ( Academic Bank of Credits ) पहचान पत्र हैं।

ABC mean Academic Bank of Credits

abc id card download pdf (how to download abc id card)

एबीसी आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे अपने डिजिलॉकर अकाउंट को लॉगिन करें।

→ इसके बाद मेनू से issued document ( जारी दस्तावेज ) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

→ यहां आपके सारे डाक्यूमेंट्स की एक लिस्ट आएगी जिसमें आपका एबीसी आईडी pdf भी आ जायेगा।

→ इस एबीसी आईडी के सामने डाउनलोड करने का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

→ इसके बाद आपका abc id card download pdf हो जायेगा।

Conclusion

यूजीसी (UGC) के एक आदेश के अनुसार 2023 सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी स्टूडेंट्स को अपना abc card बनाना जरुरी है। यह abc प्रोफाइल उनके समस्त अकादमिक गतिविधियों का एक केंद्रीकृत संग्रहण होगा जिसे एक से अधिक उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (Academic Bank of Credits) में पंजीकृत अभ्यर्थी के शैक्षणिक क्रेडिट्स को एक से अधिक संस्थानों द्वारा आसानी से एक्सेस किया जा सकता है, जो उच्च शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने के दौरान स्टूडेंट्स को सहायता उपलब्ध करवा सकेंगे।

यह भी पढ़े: UPSC 2024: UPSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी में? संघ लोक सेवा आयोग के कार्य, संरचना, संवैधानिक प्रावधान, और पृष्ठभूमि

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.