लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त से पहले निपटा ले यह काम वरना अटक सकती है अगली किस्त

लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना को लेकर मध्यप्रदेश की महिलाओं में अलग की उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाओं को 10 जून 2023 को योजना की पहली किस्त का पैसा मिल गया है। अब बहने लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रही है। योजना की अगली क़िस्त 10 जुलाई 2023 को लाड़ली बहनों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। शिवराज सिंह ने एलान किया है कि धीरे-धीरे लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाया जाएगा और यह राशि 3000 रुपये तक की जाएगी।

लाड़ली बहना योजना एक नज़र में

योजना का नामलाडली बहना योजना
राज्यमध्यप्रदेश
लाभार्थीमध्यप्रदेश की महिलाएं
उद्देश्यमहिलाओं को सशक्त बनाना
योजना की पहली किस्त10 जून 2023
योजना की अगली किस्त10 जुलाई 2023
किस्त राशि1000/-
लेख श्रेणीलाडली बहना योजना अगली किस्त जानकारी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cmladlibahna.mp.gov.in
cm ladli behna next installment
cm ladli behna yojana ki agali kist kab aayegi

लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य

लाड़ली बहना का उद्देश्य मध्यप्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है इस योजना का लक्ष्य है कि महिलाएं छोटी-छोटी जरुरतों के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहे और अगर महिलाओं के खाते में हर महीने पैसे आएंगे तो महिलाओं अपना कुछ नया काम भी शुरू कर सकती है। यह योजना भविष्य में महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी होने वाली है इस योजना में राशि सीधी बहनों के खाते में आती है जिससे महिलाओं को कई भटकना नही पड़ता है।

लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त पहले सक्रिय करा लें डीबीटी (Enable DBT before Next Installment)

लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त 10 जून 2023 को जारी हो चुकी है परंतु कई महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय नहीं होने के कारण राशि नही प्राप्त हुई। जिन महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय नहीं है वे 10 तारीख से पहले अपने बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय करा लें अन्यता योजना की अगली किस्त भी आपको प्राप्त नहीं होगी जिन महिलाओं के खाते में योजना की पिछली किस्त नहीं प्राप्त हुई है वो भी बैंक जाकर अपने बैंक खाते में डीबीटी अवश्य सक्रिय कराए।

Madhya Pradesh Government Schemes

लाडली बहना योजना डीबीटी स्थिति कैसे चेक करें?

CM लाडली बहना योजना में डीबीटी की स्थिति चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें-

स्टेप- 01. सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाए।

स्टेप- 02. अब आपके सामने इस योजना का आधिकारिक होमपेज ओपन जो जाएगा।

स्टेप- 03. अब आपके सामने मोबाइल स्क्रीन में दायीं ऊपर की और तीन डॉट पर क्लिक करें।

स्टेप- 04. आपके सामने अब कई विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आधार/डी.बी.टी. स्थिती का चयन करें।

स्टेप- 05. आपके सामने अब नया पेज ओपन होगा जिसमें ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक या समग्र आईडी नंबर दर्ज करें।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना Google

स्टेप- 06. नंबर दर्ज करने के पश्चात कैप्चा भरकर ओटीपी भेजे पर क्लिक करें।

स्टेप- 07. अब आपके समग्र आईडी से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको दर्ज करें।

स्टेप- 08.ओटीपी दर्ज करने के बाद खोजे पर क्लिक करें आपके सामने आवेदक की डीबीटी की स्थिति सामने आ जायेगी।

पूरा लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद और लाडली बहना योजना से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से अवश्य जुड़े : Join Whatsapp Group

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.