लैपटॉप वितरण योजना 2024 : सरकार हर एक साल मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए लैपटॉप देती हैं। जो भी छात्र सरकार की इस योजना के अन्तर्गत्त पात्र होता हैं उसे सरकार लैपटॉप खरीदने के लिए नकद राशि प्रदान करती हैं और वह छात्र उन पैसों से अपने लिए लैपटॉप खरीद सकता हैं। साथ ही सरकार लैपटॉप के अलावा दो स्कूल टॉपर्स को एक-एक स्कूटी भी प्रदान करती हैं जिससे की आने वाले छात्रों को पढ़ाई के प्रति जूनून और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिले। सरकार इस बार प्रदेश के सभी स्कूलों के 2 टॉपर्स को स्कूटी देने जा रही हैं।
छात्रों को लैपटॉप वितरण योजना का लाभ देने के लिए सरकार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के शिक्षा विभाग से प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों की लिस्ट की जानकारी मांगी हैं। शिक्षा विभाग के द्वारा सरकार को मेधावी छात्रों की लिस्ट देने के बाद जुलाई महीने में लैपटॉप वितरण करने का काम शुरू किया जायेगा। लैपटॉप वितरण योजना के तहत जुलाई में सरकार वितरित करेगी 90 हजार लैपटॉप, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम।
लैपटॉप वितरण योजना की जानकारी
लैपटॉप वितरण योजना का प्रमुख रूप से नाम मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Protsahan Yojana) हैं। इसकी शुरुआत वर्ष 2009-10 में की गई थी इस योजना का मुख्य उद्देश्य कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अधिक प्रतिशत से उत्तीर्ण होने पर छात्रों को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना हैं।
इस योजना के तहत कक्षा बाहरवीं के छात्रों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रूपये की नकद राशि मध्यप्रदेश सरकार प्रदान करती हैं। इस योजना को कक्षा-12वीं के मेधावी छात्रों को पुरुस्कृत करने के लिए प्रारम्भ किया गया हैं। इस योजना के प्रारम्भ में 85% या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण होने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पच्चीस हजार रूपये दिए जाते हैं।
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Protsahan Yojana)
[table id=3 /]
किसे मिलेगा लैपटॉप वितरण योजना का लाभ
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत कक्षा बाहरवीं के उन सभी छात्रों को लैपटॉप मिलेगा जिन छात्रों ने बाहरवीं में 75% या इससे अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण किया हैं। कक्षा 12वीं के मेधावी छात्र-छात्रों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। यदि आपने या आपके किसी मित्र या भाई-बहन ने बाहरवीं में 75 प्रतिशत प्राप्त किये हैं तो इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
शिक्षा विभाग के उप सचिव श्री मान प्रमोद सिंह जी ने समाचार पत्र को दी गई जानकारी के अनुसार लगभग 90 हजार 400 विद्यार्थी कक्षा-12वीं की मेधावी छात्रों की सूची में सम्मिलित हैं और इन सभी को लैपटॉप दिया जायेगा। साथ ही इस साल मेधावी छात्रों की सूची के दो-दो टॉपर्स को स्कूटी दी जाएगी। राज्य के सभी एमपी बोर्ड के स्कूलों के दो-दो टॉपर्स को स्कूटी भी प्रदान की जाएगी जिनकी संख्या लगभग 7000 हैं।
योजना की शुरुआत में बाहरवीं के विधार्थी जो 85 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होते थे उन्हें ही इस योजना के तहत लैपटॉप मिलता था लेकिन फिर इसके बाद एक साल के लिए इस सीमा को कम करके 70 प्रतिशत कर दिया गया था और वर्तमान में 2024 में इसके लिए 75 प्रतिशत अंकों का निर्धारण किया गया हैं।
कब मिलेगा लैपटॉप और स्कूटी का लाभ
सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार ने स्कूली शिक्षा विभाग से मेधावी विधार्थियों की सूची मांगी हैं जो जल्द ही विभाग द्वारा सरकार को भेज दी जाएगी। उसके बाद इस सूची के अनुसार सरकार सभी मेधावी छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी वितरित करेगी इसमें कक्षा 12 के मेधावी छात्रों को सम्मिलित किया जायेगा।
इसी योजना का लाभ देने के लिए अब स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से मेधावी छात्रों की लिस्ट तैयार करने का आदेश जारी कर दिया हैं अब सभी को उम्मीद हैं कि जुलाई महीने में सभी छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी की राशि मिल जाएगी। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप निचे दिए गये हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करलें और टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करलें ताकि इस योजना की ताज़ा जानकारी आपको जल्दी से मिल जाये उसके बाद लैपटॉप के लिए आवेदन भी कर दें।