PM Kisan Yojana 2024: पीएम किसान योजना में न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करें

PM Kisan Yojana (पीएम किसान योजना) भारत सरकार की केंद्रीय क्षेत्र की योजना हैं जिसका उद्देश्य भारत के किसानों को हर एक साल आर्थिक सहायता देना हैं। सरकार ने किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। इनमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, भारतीय जन उर्वरक परियोजना, नमो ड्रोन दीदी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधामंत्री किसान मानधन योजना आदि प्रमुख रूप से किसान कल्याणकारी योजनाएं हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या हैं

यह केंद्र सरकार की एक आर्थिक सहायता योजना हैं जिसकी शुरुआत किसानों को सालाना 6000 रूपये देने के लिए की गयी थी। इस योजना के तहत 6000 रूपये की राशि दो-दो हजार की तीन सामान किश्तों में किसानों को मिलती हैं। सरकार किसानों को यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में भेजती हैं। इस योजना का क्रियान्वयन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता हैं। इस योजना को 01 दिसम्बर, 2018 से लागु किया गया हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

इस योजना की घोषणा केंद्रीय बजट में साल 2019 में 01 फरवरी, 2019 को पियूष गोयल ने अंतरिम बजट में की थी। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार ने सबसे पहले 20,000 करोड़ रूपये का आवंटन बजट में किया था। इसके बाद 24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उप्र के गोरखपुर से लगभग 01 करोड़ किसानों को इस योजना की पहली किश्त के 2,000 रूपये किसानों के बैंक खाते में अंतरित करके इस योजना को प्रारम्भ किया था।

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में आवेदन की पात्रता

  • देश के सभी किसान इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • गैर-आयकरदाता किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

पीएम किसान योजना के लिए अपात्रता की शर्तें

  • संस्थागत भूमि धारक
  • वे किसान परिवार जो निम्न श्रेणीं के अंतर्गत आते हैं-

→ किसी संवैधानिक पद पर पदस्थ व्यक्ति का परिवार।

→ वर्तमान और सेवानिवृत मंत्री, राज्य  मंत्री, संसद सदस्य, विधानसभा सदस्य, वर्तमान/सेवानिवृत मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, केंद्र एवं राज्य सरकार के अधिकारी के किसान परिवार।

→ 10,000 रूपये या इससे अधिक मासिक पेंशन प्राप्तकर्ता।

→ सभी आयकरदाता किसान परिवार।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक्ड होना चहिए)
  • बैंक खाता पासबुक (खाता डीबीटी सक्रिय होना चाहिए)
  • खसरा नकल (खसरा नंबर के लिए)
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पटवारी वेरिफिकेशन रिपोर्ट

पीएम किसान योजना में न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  1. pmkisan.gov.in , पीएम किसान के पोर्टल पर जाये और ‘फार्मर्स कार्नर’ पर क्लिक करें।
  2. अब न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन (New Farmer Registration) पर क्लिक करें।
  3. पीएम किसान योजना में न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करें
  4. अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर अपने राज्य चयन करें।
  5. ओटीपी डालकर ‘प्रोसीड फॉर रजिस्ट्रेशन’ के ऑप्शन का चयन करें।
  6. अब पूछी गयी सभी जरूरी डिटेल्स भरकर आधार ओथोन्टिकेशन बटन पर क्लिक करें।
  7. मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर खेत से जुड़े डिटेल्स और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  8. सभी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन कम्पलीट का मैसेज आ जायेगा।

पीएम किसान योजना में न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करें

भारत सरकार किसानों को आर्थिक सुरक्षा तथा सम्मान देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर चार महीने में दो हजार रूपये देती हैं। पीएम किसान योजना के माध्यम से किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैं ताकि किसान खेती से सम्बन्धित कार्यों के खर्चों का वहन कर सके। यदि आप भी एक किसान हैं और अभी तक इस योजना का लाभ नहीं लिया हैं तो अभी रजिस्ट्रेशन करें।

यह भी पढ़े: PM Surya ghar muft bijali yojana : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में कैसे आवेदन करें

घर बैठें ई केवाईसी करें

चरण- 01. पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

चरण- 02. दाएँ और उपलब्ध ई केवाईसी (e-KYC) के विकल्प पर क्लिक करें।

चरण- 03. आधार कार्ड नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सर्च पर क्लिक करें।

चरण- 04. आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज कर गेट ओटीपी (Get OTP) पर क्लिक करें।

चरण- 05. ओटीपी डालकर सबमिट करें।

चरण- 06. ई केवाईसी की प्रक्रिया सफल होने की जानकारी आपको मैसेज के माध्यम से प्राप्त होगी।

अब आप पीएम किसान एप्प के साथ आसानी से घर बैठे फेस ओथोन्टिकेशन फीचर की मदद से भी बिना ओटीपी और फिंगरप्रिंट के अपनी पीएम किसान ई केवाईसी कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान एप्प को डाउनलोड करना होगा।  इसके बाद एप्प में अपना आधार कार्ड नंबर और लाभार्थी आईडी डालकर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद फेस ओथोन्टिकेशन प्रोसेस के माध्यम से अपनी ई केवाईसी को पूरा करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.