Seekho App: सीखो एप्लीकेशन एक ऐसी एप्प है, जिस पर आपको नई – नई जानकारी, ट्रिक्स, टिप्स सीखने को मिलती हैं। इस एप्पलीकेशन की मदद से आप ऑनलाइन कमाई (Earn Money Online) भी कर सकते हैं। Seekho app ka use karke smartphone ki madad se online earning kar skte ho. Ye app apko Learning me madad karne ke sath Earning karne ka bhi moka deti hai. हमारी रेफर लिंक से डाउनलोड करने पर आपको 70% की छूट प्रीमियम मेंबरशिप पर मिलने वाली इसीलिए यूज करें – FC3F70
सीखो एप्प क्या है (Seekho App Kya Hai)
सीखो एप्प प्ले स्टोर पर फ्री में डाऊनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। यह एक खोज आधारित एप्प हैं, इसमें आप अपने काम की कई सूचनाओं तथा जानकारियों को सिख सकते हैं। जिसमे शॉर्ट वीडियो के माध्यम से कई जरूरी टिप्स एन्ड ट्रिक्स (Tips and Tricks) को सिखाया व बताया जाता हैं।
उदाहरण के लिए : आपको ई पैनकार्ड डाउनलोड करना है या पैन कार्ड को आधार से लिंक करना हो ,तो इस एप्प पर यह ट्रिक्स और टिप्स बतायी गयी है। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण काम की जानकारी भी इस मे उपलब्ध होती हैं। आप इसके लिए यूट्यूब का भी उपयोग कर सकते हैं। इस एप्प पर कोई एड नही आते हैं।
इसमें कई सर्टिफाइड एक्सपर्ट भी उपलब्ध होते हैं, जिनसे शेयर मार्केट में निवेश और कमाई के तरीकों को सिख सकते हैं। इसमें उपलब्ध एक्सपर्ट सभी आवश्यक एवं ट्रेंडिंग विषयों पर कंटेंट बनाते हैं।
6000 से अधिक वीडियो और 10+ श्रेणियों के साथ यह एप्प आपको बहुत कुछ सीखा सकता है।
Popular Categories
मोबाइल ट्रिक्स
फोटोग्राफी
अंग्रेजी बोलना वाला
तकनीकी
सॉफ्ट स्किल्स
ऑनलाइन कारोबार
गणित ट्रिक्स
Seekho App Category
DIY, ब्यूटी टिप्स, हेल्थ टिप्स, मैथ्स ट्रिक्स, इंटरव्यू टिप्स, मोबाइल ट्रिक्स, रीज़निंग ट्रिक्स और बहुत कुछ से संबंधित दिलचस्प टिप्स और ट्रिक्स की सुविधा मिलती है। प्रौद्योगिकी (Tech)श्रेणी में स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, कैमरे और कई अन्य प्रौद्योगिकी गैजेट के स्पेसिफिकेशन की तुलना करें।
सीखो ऐप के जरिए आप फिटनेस कैटेगरी (Fitness Category) के वर्कआउट एक्सरसाइज, पुश-अप्स, लेग वर्कआउट, योग आसनों से बिना किसी जिम मेंबरशिप के फिट रह सकते हैं। फ़िटनेस श्रेणी से आपके सभी मुख्य मांसपेशी के लिए दैनिक कसरत रूटीन प्रदान करता है। दिन में कुछ ही मिनटों में, आप बिना जिम जाए घर पर ही मसल्स बना सकते हैं और फिटनेस बनाए रख सकते हैं।
दैनिक मुहावरों, दैनिक उपयोग के वाक्यों और दैनिक शब्दों के माध्यम से सीखो ऐप पर उनके संचार कौशल को बढ़ाने के लिए अंग्रेजी बोलने वाली श्रेणी को देख सकते हैं। अंग्रेजी सीखें और उसका अभ्यास करें, स्पोकन इंग्लिश, अंग्रेजी संचार कौशल, व्याकरण नियम, उच्चारण कौशल और अंग्रेजी से संबंधित सब कुछ एक ही स्थान पर देख सकते हैं। शेयर मार्केट जुड़े सभी टर्म्स और टेक्नोलॉजी एक्सपर्टीज से सम्बंधित विषयो पर सीखे।
सिखों गुरु कैसे बने (Seekho Guru Kaise Bane)
- इसके लिए आपको इस एप्प के यूजर प्रोफाइल सेक्शन में एक (Create +) बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- जब आप क्लिक करते हो तो आपको गूगल फॉर्म पर रेडिरेक्ट कर दिया जाएगा।
- इस गूगल फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी को भरना होगा।
- जब आपको approvel मिल जाएगा तब आप सिखों गुरु बन जाएंगे।
- सीखो गुरु बनने के बाद आप अपनी स्किल के अनुसार वीडियो बनाकर डाल सकते हैं।
सीखो एप्प से पैसे कमाने का तरीका (How to earn money with seekho app)
सीखो एप्प आपको लर्निंग के साथ अर्निंग (Earn with Learn) करने का भी मौका देता हैं। इस एप्प की मदद से आप पैसा भी कमा सकते हैं। इस एप्प से पैसे कमाने के 2 तरीके हैं। जिसमें आप सिखों गुरु बनकर या फिर प्रीमियम मेम्बरशिप सेल करके (सीखो एप्प रेफरल प्रोग्राम) अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।
Seekho App Referral Programme
Download Seekho App सीखो एप्लीकेशन की मदद से आप अपने दोस्तों को रेफर करके यदि उन्हें उसकी प्रीमियम मेंबरशिप ज्वाइन करने के लिए कहते हो और यदि वह ज्वाइन कर लेता है तो आपको एक जॉइनिंग पर ₹100 की कमाई होती है। नीचे दिए गए Download App बटन पर क्लिक करके app डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन करें। उनके बाद आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए आफर मिलेगा जो बहुत ही कम है। आप यहां से डाउनलोड करते हैं, तो हमारी टीम आपको फुल सपोर्ट करेगी।
Seekho App Free Download Click here
हमारी रेफर लिंक से डाउनलोड करने पर आपको 70% की छूट प्रीमियम मेंबरशिप पर मिलने वाली इसीलिए यूज करें – FC3F70
Q.Who is Seekho App Founder?
Ans. Rohit Choudhary Founder ऑफ Seekho, IITK – Indian Institute of Technology, Kanpur.
Q.Seekho App Coupon Code
Ans. FC3F70
Q. Seekho App Premium Membership Charges
Ans. सीखो app का एक वर्ष का प्लान 599 में आता है, लेकिन यदि आप कूपन कोड इस्तेमाल करते हैं, तो 199 रुपये में ले सकते हैं।