Sohan Mali
वनप्लस (OnePlus) ने अपना सबसे सस्ता कर्व्ड डिस्प्ले वाला वनप्लस 13 (OnePlus 13) मॉडल लांच कर दिया हैं जिसके Specifications के बारे में बात करने जा रहे हैं।
OnePlus 13 Specifications: इस मोबाइल की तीन प्रमुख बातें:
01. इस मोबाइल की कीमत लगभग वनप्लस 12 के समान ही रहने वाली हैं।
02 जानकारी के अनुसार इसकी डिस्प्ले 6.8-inch micro-curved display with 2K resolution and LTPO technology वाली होने वाली हैं।
03 6,000mAh कैपेसिटी बैटरी के साथ लॉन्ग लास्टिंग मोबाइल होने वाला हैं।
यह मोबाइल वनप्लस का इस महीने में आने वाला नया दमदार मॉडल हैं जिसका लम्बे समय से लोगों को इंतजार हैं।
इस मॉडल को दो वेरिएंट में लांच किया जा सकता हैं लेकिन रेम और रोम के मामले में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेगा। 8 GB RAM/128 GB Storage 24 GB RAM/256 GB Storage
अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो इसमें स्लिम कर्व्ड डिस्प्ले आती हैं जो मोबाइल को प्रीमियम लुक देती हैं।
इस मोबाइल में 6,000 mAh की बैटरी आ सकती हैं जो आपको लम्बे समय तक चार्जिंग की जरूरत महसूस नहीं होने देगी। इसके साथ ही आपको चार्ज करने के लिए 100Watt फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Camera Rear Camera : 50MP + 2 other sensors rear flash available. Front Camera : 32MP
Mobile Size 6.78 Inches (17.22CM) Screen Resolution : 2400*1080 AMOLED display with capacitive multi touch screen.