12% Club App : 12% क्लब क्या करता है (What does 12% Club do?)

12% Club app: 12 % क्लब एप्प भारत पे (Bharat Pe) ब्रांड द्वारा बनाया गया है। जिसमे P2P लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध हैं। यानी peer to peer उधार लेने व देने का प्लेटफॉर्म हैं। निवेश की अच्छी आदतों का मतलब है हर महीने अनुशासित निवेश।आप इसकी मदद से एक फिक्स रकम निवेश करके और सालाना 1,20,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

12% क्लब एक ऐसा एप्प (12% Club) है, जो आपको एनबीएफसी- P2P प्लेटफॉर्म (“पी2पी एनबीएफसी पार्टनर्स”) के साथ निवेश करके आपके द्वारा निवेश की गई राशि पर 12% तक का रिटर्न अर्जित करने का माध्यम प्रदान करता है। और 12% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर लोन (Loan) लेने की भी सुविधा देता है। 12% क्लब इन विनियमित (NBFC) संस्थाओं के लिए केवल एक सोर्सिंग और माध्यम के रूप में कार्य करता है, लेकिन आपके द्वारा निवेश की गयी पूंजी पर वापसी की गारंटी नहीं देता है।

12% क्लब क्या करता है (What does 12% Club do?)

12 club app को BhartPe भुगतान एप्लीकेशन द्वारा ही विकसित किया गया है। यह एप्पलीकेशन P2P प्लेटफार्म के रूप में कार्य करता हैं। यानी कोई एक व्यक्ति जिसे उधार की जरूरत है, वहीं दुसरा व्यक्ति जिसे अतिरिक्त धन को निवेश करना है तो दोनों की जरूरत इस एप्पलीकेशन से पूरी हो जाएगी। 12% क्लब, BharatPe द्वारा संचालित और RBI द्वारा approved NBFC (Non banking financial company) के साथ साझेदारी में आपको आपके सभी निवेश और उधार की जरूरतों के लिए एक माध्यम के रूप में काम करता है।

यानी इसकी मदद से आप 12% तक कि ब्याज दर के हिसाब से पैसा लोन के रूप में उधार ले सकते हैं। और यदि आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए अतिरिक्त पैसा है, तो 12% तक कि ब्याज दर पर उधार दे भी सकते हैं और कमाई भी कर सकते हैं।

Is 12% Club RBI approved?

RBI द्वारा स्वीकृत P2P NBFC – LiquiLoans के साथ अपने निवेश पर 12% तक कमाएं। जोखिम के अधीन निवेश। आरबीआई में पंजीकृत एनबीएफसी – हिंडन मर्केंटाइल के क्रेडिट स्कोर और ऋण पात्रता जांच के अधीन उधार। यानी ये एप्प सुरक्षित हैं, इसमें कोई शक नही है क्योंकि आप upi money transfer के लिए bharat pe का इस्तेमाल करते हो, उसी के द्वारा इसे बनाया गया है।

12% Club App : Is 12 Club RBI approved?

साथ ही इसका भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वेरिफिकेशन किया गया है, जो इसकी सुरक्षा को प्रमाणित करता हैं। लेकिन यह निवेश पर 100% गारंटी नही देता है, क्योंकि निवेश बाजार के उतार चढ़ाव और उधार लेने वाले लोगों के पुनर्भुगतान पर निर्भर करता है, इसलिए इसमें निवेश जोखिम से वंचित नही है। लेकिन यह app पूरी तरफ से safe और secure है।

12% Club App Calculator 12

क्लब एप्प में ब्याज कैसे कैलकुलेट करें ? इसके लिए एक उदाहरण लेते हैं,माना कि ₹ 1,00,000 उधार लेते हैं और ब्याज दर 12% प्रतिवर्ष है। तो आपको 3 महीने बाद 3000 रुपये ब्याज और 1 लाख मूलधन समेत 103000 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

12% Club App Withdrawal Charges

इसमें कोई withdrawal/निकासी शुक्ल नही लगता है।और आप किसी भी समय इससे पैसे निकाल सकते हो। No TDS No Extra Charges on withdrawal

12% club account me paise kaise add kre?

UPI, Debit Card or Net Banking की मदद से आप इसमें पैसा लोड कर सकते हैं। जिसमे कोई शुल्क/चार्ज नहीं लगता हैं। 12 % क्लब में पैसा डालने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है, यह बिल्कुल फ्री है।

12% क्लब

12% club app se main kitana paisa udhaar de sakata hoon?

सभी पी2पी में एक ही कर्जदार के लिए एक कर्जदाता का एक्सपोजर 50,000 रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए। सभी P2Ps में किसी भी समय सभी उधारकर्ताओं के लिए एक ऋणदाता का कुल एक्सपोजर ₹ 10,00,000 की सीमा के अधीन होगा।

ये भी पढ़े : PM mudra loan Yojana 2024 : पीएम मुद्रा लोन योजना क्या है, मुद्रा लोन योजना में कैसे आवेदन करें

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.